मुहब्बत की लाखों दुहाई देने वाले देखे हैं कई झूठी गवाही देने वाले मजबूरी थी इसलिए कर सके न वफा बस और क्या कहेंगे सफाई देने वाले दर्द बढ़ रहा है तो और बढ़ जाने दे दूर हट जा ऐ मुझको दवाई देने वाले जिंदगी का दीया मुफलिसी में बुझा तब आए मिलने दियासलाई देने वाले