500 सालों में यहाँ नहीं बढ़ा किराया
Germany के Augsburg में एक पुरानी
रोमन कैथोलिक बस्ती है Der Fuggerei (डेर फुगेरी ), इसे 1521 में धनी
बैंकर ,व्यापारी और खनन व्यापारी जैकब फुगर ने गरीब लोगों के लिए बसाया
था। The Fuggerei संसार का सबसे पुराना social housing complex है जो की अभी भी चल रहा है।
यहाँ आज 480 साल बाद भी बस्ती का किराया एक हेनिश ग्युल्डर (करीब 83 रुपए ) सालाना ही है। फुगेर ने उस वक़्त भी एक हेनिश ग्युल्डर सालाना किराया तय किया था।
फुगेरी में 67 घरों में 140 अपार्टमेंट बने है, इनमे 150 लोग रहते है। इस बस्ती का एक गिरजाघर और म्यूजियम भी है।

बस्ती को आज भी Fugger foundation की और से मदद मिलती है। फुगेरी में एक बार के विजिट की रेट 4 यूरो (करीब 330 रूपये) है , सालाना किराये से चार गुना।
फुगेरी में रहने के लिए आपको कम से कम दो साल से Augsburg का निवासी होना चाहिए, Catholic होना चाहिए और बिना किसी क़र्ज़ के गरीब होना चाहिए। बस्ती के 5 गेट अभी भी रात 10 बजे बंद कर दिए जाते है।
यहाँ आज 480 साल बाद भी बस्ती का किराया एक हेनिश ग्युल्डर (करीब 83 रुपए ) सालाना ही है। फुगेर ने उस वक़्त भी एक हेनिश ग्युल्डर सालाना किराया तय किया था।


बस्ती को आज भी Fugger foundation की और से मदद मिलती है। फुगेरी में एक बार के विजिट की रेट 4 यूरो (करीब 330 रूपये) है , सालाना किराये से चार गुना।
फुगेरी में रहने के लिए आपको कम से कम दो साल से Augsburg का निवासी होना चाहिए, Catholic होना चाहिए और बिना किसी क़र्ज़ के गरीब होना चाहिए। बस्ती के 5 गेट अभी भी रात 10 बजे बंद कर दिए जाते है।