मनचाहे आव़ाज, संगीत से कंप्यूटर शुरू होने की आव़ाज बदलिए
एक छोटे से पोर्टेबल टूल के जरिये जिसका नाम है Startup Sound Changer, ये एक छोटा पोर्टेबल टूल है जो आपको बहुत आसानी से स्टार्ट अप साउंड बदलने की सुविधा देता है ।
इसके लिए आपके कंप्यूटर पर विंडोज विस्टा या उससे आगे का विंडोज संस्करण इंस्टाल होना चाहिए और एक साउंड फाइल जो wav फॉर्मेट में हो ।
फिर इस टूल को डाउनलोड कर Winrar से Unzip कीजिये और यह सॉफ्टवेर शुरू कीजिये फ़िर Replace बटन पर क्लिक कर अपनी पसंद की साउंड फाइल चुन लीजिये बस आपका कंप्यूटर आपका संगीत बजाते हुए शुरू होगा ।
आप वापस पुराने स्टार्ट अप साउंड पाना चाहें तो Restore बटन पर क्लिक करना होगा ।
यह सॉफ्टवेर केवल 318 KB. आकार का छोटा और मुफ्त है ।
डाउनलोड लिंक यहाँ है