कैसे निपटें उन एप से जिन्हें आप अनइनस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं?
आप अपने फ़ोन में ज्यादा जगह बनाने और उसे फ़ास्ट बनाने के लिए उन सभी एप को
अन-इनस्टॉल करना चाहते है इनको आप प्रयोग नहीं करते, लेकिन चाहते हुए भी
कुछ एप को अन-इनस्टॉल नहीं कर पाते|
मोबाइल फोन के साथ ही आने वाले और कुछ गूगल के एप के साथ अन-इनस्टॉल करने का विकल्प नहीं होता है|
लेकिन इन एप से आप इस आसान तरीके से निपट सकते है|
मोबाइल फोन के साथ ही आने वाले और कुछ गूगल के एप के साथ अन-इनस्टॉल करने का विकल्प नहीं होता है|
लेकिन इन एप से आप इस आसान तरीके से निपट सकते है|
- फ़ोन में उस एप की "एप सेटिंग्स" में जाएँ (>> Settings > Apps > एप पर जाएँ)
- "Uninstall updates" कर के उस एप के सारे अपडेट हटा दें |
- फिर 'Disable' पर क्लिक करके उस एप को निष्क्रिय कर दें|