स्काईलॉज होटल,पेरू- 400 फ़ीट ऊंची चट्टान पर यह है विशव का सबसे खतरनाक होटल
पेरू की सैक्रेड वैली में 400 फुट ऊंची पहाड़ी पर बना स्काईलॉज होटल दुनिया
के सबसे खतरनाक होटलों में से एक है। पहाड़ी में इस तरह के तीन ट्रांसपेरेंट
पॉड बनाए गए हैं, जिनमें आठ लोग सो सकते हैं। पहाड़ी से सटकर बने इन पॉड्स
तक एक जिपलाइन के सहारे पहुंचा जा सकता है और यहां से सैक्रेड वैली का
नजारा देख सकते हैं।
एल्युमिनियम से बने इन पॉड्स में चार बेड, एक बाथरूम और डाइनिंग रूम बना है। इसी के साथ छह खिड़कियां भी हैं ताकि वेंटिलेशन की कोई प्रॉब्लम न रहे। यहां एक रात रहने का किराया 200 पाउंड (लगभग 20 हजार रुपए) है।
The Most Terrifying Hotel In The World Skylodge
एल्युमिनियम से बने इन पॉड्स में चार बेड, एक बाथरूम और डाइनिंग रूम बना है। इसी के साथ छह खिड़कियां भी हैं ताकि वेंटिलेशन की कोई प्रॉब्लम न रहे। यहां एक रात रहने का किराया 200 पाउंड (लगभग 20 हजार रुपए) है।
The Most Terrifying Hotel In The World Skylodge