Aashiqi Shayari mix collection ज़िद शायरी संग्रह
आशिक़ी दिल-लगी नहीं दिल की लगी होती है,
मुहोब्बत जब भी होती है बे-मुरव्वत से होती है।
जोर क्या क्या जफ़ाएँ क्या क्या हैं,
आशिक़ी में बलाएँ क्या क्या हैं।
#मीर
आशिकी सब्र तलब और तमन्ना बेताब
दिल का क्या रंग करूं खून-ए-जिगर होने तक
#ग़ालिब
आपको सलाम, आपकी सादगी को सलाम,
जो हम से ना हो सकी उस आशिक़ी को सलाम।
अब क्यों न ज़िन्दगी पे मुहोब्बत को वार दें,
इस आशिक़ी में जान से जाना बहुत हुआ।
#फ़राज़
Aashiqi Shayari in Hindi आशिक़ी शायरी
चुपके-चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हमको अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है !!
आशिक़ी हो कि बंदगी ‘फ़ाख़िर’,
बे-दिली से तो इब्तिदा न करो !!
देने वाले ने उन को हुस्न दिया
और अता मुझ को आशिकी कर दी …
आशिक़ी में ‘मीर’ जैसे ख़्वाब मत देखा करो,
बावले हो जाओगे महताब मत देखा करो !!
थे बहुत बे-दर्द लम्हे खत्म-ए-दर्द-ए-आशिक़ी के,
थीं बहुत बे-मेहर सुबहें मेहरबान रातों के बाद
#faiz
Aashiqi Shayari in Hindi आशिक़ी शायरी
रुतबा है आशिक़ी का ये,
के आशिक़ अपने जनाज़े में भी जशन मानते हैं।
आसान नहीं है ये सफ़र आशिक़ी का,
डूबना भी है, उभरना भी है।
फूलों से आशिक़ी का हुनर सीख ले,
तितलियाँ खुद रुकेंगी सदाएँ न दे!!
Aashiqi Shayari in Hindi आशिक़ी शायरी
हमें कोई ग़म नहीं था,ग़मे-आशिक़ी से पहले
न थी दुश्मनी किसी से,तेरी दोस्ती से पहले.!!
ज़ाहिद ख़ुदा गवाह है , होते फलक़ पर आज
लेते ख़ुदा का नाम, अगर आशिक़ी से आप..!!
मैं क्या लिखूँ के जो मेरा तुम्हारा रिश्ता है।।
वो आशिक़ी की ज़ुबान में कहीं भी दर्ज नहीं..!!
Search Tags
Aashiqi Shayari in Hindi, Aashiqi Hindi Shayari, Aashiqi Shayari, Aashiqi whatsapp status, Aashiqi hindi Status, Hindi Shayari onAashiqi, Aashiqi whatsapp status in hindi,
आशिक़ी हिंदी शायरी, हिंदी शायरी, आशिक़ी, आशिक़ी स्टेटस, आशिक़ी व्हाट्स अप स्टेटस, आशिक़ी पर शायरी, आशिक़ी शायरी, आशिक़ी पर शेर, आशिक़ी की शायरी